Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी ने BCCI के करोड़ों रुपए उड़ाए - Sabguru News
Home Breaking अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी ने BCCI के करोड़ों रुपए उड़ाए

अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी ने BCCI के करोड़ों रुपए उड़ाए

0
अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी ने BCCI के करोड़ों रुपए उड़ाए
CoA report : BCCI secretary expenses Rs 1.56 crore, treasurer's 1.71 crore
CoA report : BCCI secretary expenses Rs 1.56 crore, treasurer's 1.71 crore
CoA report : BCCI secretary expenses Rs 1.56 crore, treasurer’s 1.71 crore

नई दिल्ली। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी की ओर से वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और इस साल अप्रेल से जून तक किए गए खर्चो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष और अप्रेल के बाद तीन माह में अमिताभ और अनिरुद्ध ने बोर्ड के कोष से क्रमश: 1.56 करोड़ और 1.71 करोड़ रुपए खर्च किए।।

प्रशासकों की समिति द्वारा अदालत में प्रस्तुत अपनी पांचवीं रिपोर्ट में प्रमुखों द्वारा किए गए खचरें का विवरण दिया है, जिसमें हवाई यात्रा, यात्रा एवं दैनिक भत्ता, विदेशी मुद्रा भत्ता और अन्य खर्चे शामिल हैं।

कार्यवाहक सचिव अमिताभ ने बीसीसीआई से हवाई यात्राओं के लिए 65.04 लाख रुपए और टीए/डीए भत्ते के लिए 42.25 लाख रुपये लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने विदेशी मुद्रा भत्ता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई के प्रतिनिधित्व के लिए 29.54 लाख रुपए भी लिए।

अमिताभ ने होटलों और अन्य स्थानों पर रहने के लिए कुल 13.51 लाख रुपए खर्च किए हैं, जबकि बीसीसीआई की सीमा 3.93 लाख रुपए तक है। इसके अलावा उन्होंने अतिरिक्त रुप में 1.31 लाख रुपए लिए।

इसके अलावा, हरियाणा के रहने वाले अनिरुद्ध की हवाई यात्राओं का खर्चा 60.29 लाख रुपए और टीए/डीए में 75.07 लाख रुपए का खर्च दिखाया गया है।

इसके अलावा, अनिरुद्ध ने विदेशी मुद्रा भत्ता में 17.64 लाख रुपए और होटलों तथा अन्य स्थानों में रहने के लिए 11.03 लाख रुपए खर्च किए।

अन्य खर्चो के साथ-साथ अनिरुद्ध ने टेलीफोन से संबंधित खर्चो में 2.37 लाख रुपए खर्च किए। ऐसे में कुल खर्चा 1.71 करोड़ रुपए के आस-पास आया है।

इसके विपरीत, इस चरण के दौरान बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना ने कुल 6.52 लाख रुपए खर्च किए हैं।