Home Breaking 500 और 1000 के नोट बंद होने को किसी ने सराहा, तो किसी ने की निंदा

500 और 1000 के नोट बंद होने को किसी ने सराहा, तो किसी ने की निंदा

0
500 और 1000 के नोट बंद होने को किसी ने सराहा, तो किसी ने की निंदा
common man opinion about Rs 500 and Rs 1000 note banned
common man opinion about Rs 500 and Rs 1000 note banned
common man opinion about Rs 500 and Rs 1000 note banned

बुलंदशहर। मंगलवार की देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने अचानक देश की करेंसी 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर देने की घोषणा कर दी। इससे पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा। किसी ने कदम की सराहना की तो किसी ने निंदा।

ऐसे में महिलाएं भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं बच सकी। बाहर निकल कर आए महिलाओं की बचत के नोट जैसे ही नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की महिलाओं के चेहरे उतर गए। इसके पीछे कारण ये रहा महिलाओं ने खर्च के पैसों से बचाए गए रुपए थे वह सामने आ गया।

अपने बजट में कटौती कर बचाए गए 500 और 1000 हजार के नोट अब चलन में बंद होने की खबर सुनते ही महिलाओं के चेहरे लटक गए। ऐसी स्थिति कमोबेश हर महिला के साथ सामने आ रही है। किसी पर 500 नोट हैं तो किसी के पास 1000 के नोट उसने बचत कर अपने पास जमा कर रखे हैं।

मोदी के इस सर्जिकल स्ट्राइक से महिलाओं की बचत के ये पैसे अब परिवार के सामने आ गए हैं। सुबह होते ही शहर में हंगामा 500 और 1000 के नोट बंद होने की जानकारी होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच ग्ई। लोग अपने पास मौजूद नोट जमा कराने के लिए एटीएम मशीनों पर पहुंच गए।

ई कार्नर पर नोट जमा करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई। इसके अलावा पेट्रोल पम्पों पर भी पेट्रोल डीजल लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। लोग पांच सौ और एक हजार रुपये का नोट देकर पेट्रोल डीजल ले रहे थे।

दुकानदारों ने बंद किए नोट लेने दुकानदारों ने रात से ही पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट लेना बंद कर दिया। ऐसे में आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। दूध लेने गए लोगों को भी पांच सौ का नोट देकर दूध नहीं मिला।

मनोज, आलोक शर्मा ने बताया कि आज बैंक बंद कर दिए गए हैं, जिन लोगों के पास सौ या पचास के नोट नहीं है वह कैसे आज अपनी जरूरत का सामान खरीदेंगे।

नौकरी पेशा लोगों का कहना है कि खुले पैसे न होने की वजह से उन्हें भी ट्रैवल करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छोटे दुकानदारों का कहना है कि आज तो लगता है बाजार बंद जैसी स्थिति रहेगी।

https://www.sabguru.com/govt-preparing-for-10-month-to-scrap-500-and-2000-notes/

https://www.sabguru.com/rs-500-rs-1000-notes-scrapped-crowd-petrol-pumps-atms/

https://www.sabguru.com/big-blows-on-black-money-and-corruption-rs-500-and-rs-1000-notes-banned/

https://www.sabguru.com/only-these-person-known-about-ban-on-500-and-1000-rs-note/