Home Rajasthan Jaipur ब्रेकिंगःसहकारी उपभोक्ता संघ बंद नोट लेकर देगा खाद्य समाग्री

ब्रेकिंगःसहकारी उपभोक्ता संघ बंद नोट लेकर देगा खाद्य समाग्री

0

सबगुरु न्यूज-जयपुर। प्रबंधक संचालक राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि. (कॉनफैड) उत्तम चन्द तोषावड़ा ने मंगलवार को बताया कि भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मद्देनजर कॉनफैड आम नागरिकों को दैनिक जीवन के लिए आवश्यक खाद्य वस्तुएं 500 एवं 1000 रुपए के पुराने नोटों के आधार पर 24 नवम्बर, 2016 तक उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता उपहार विक्रय केन्द्रों पर अपना पहचान का दस्तावेज प्रस्तुत कर सामग्री खरीद सकते हैं। तोषावड़ा ने बताया कि नागरिक दैनिक उपयोग की समस्त उपभोक्ता खाद्य वस्तुएं कॉनफैड के भवानी सिंह रोड स्थित नवजीवन सहकारी बाजार, जनता स्टोर, बापू बाजार स्थित समृद्धि, वैशाली नगर स्थित उपहार महिला सहकारी सुपर मार्केट, बाईस गोदाम स्थित जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र, एम.एन.आई.टी. परिसर एवं राजस्थान विधान सभा परिसर स्थित उपहार विक्रय केंद्रों से प्रातः 10.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक क्रय कर सकता है।