Home Delhi सिमी आतंकियों की मुठभेड़ पर कांग्रेस आैर आप ने उठाए सवाल

सिमी आतंकियों की मुठभेड़ पर कांग्रेस आैर आप ने उठाए सवाल

0
सिमी आतंकियों की मुठभेड़ पर कांग्रेस आैर आप ने उठाए सवाल
Congress and aap questions encounter of eight SIMI terror suspects

Congress and aap questions encounter of eight SIMI terror suspects

नई दिल्ली। भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए आठ संदिग्ध सिमी आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के इस मामले पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने राजनीति शुरू कर दी है। दोनों पार्टियों ने इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पूरे घटनाक्रम को साजिश बताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने शक जताया कि आतंकियों को किसी योजना के तहत जेल से भगाया गया।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि चूंकि अब सारे आतंकी मारे जा चुके हैं और हमें कोई जानकारी नहीं मिल सकती, इसलिए इस बात की जुडिशल जांच होनी चाहिए कि वे कैसे भागे।

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी ट्वीट करके इन आठ आतंकियों के एक साथ भागने और फिर कुछ घंटों बाद एक ही साथ उनके एनकाउंटर में मारे जाने पर सवाल उठाए।

इससे पहले सोमवार सुबह सिमी के आठ आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में एक सुरक्षाकर्मी की हत्या करके फरार हो गए थे। इन आतंकियों पर पांच-पांच लाख रुपए के इनाम का भी ऐलान किया गया था।

https://www.sabguru.com/elight-simi-members-who-escaped-bjopal-jail-killed-in-encounter-at-eintkhedi-village/

https://www.sabguru.com/8-terrorists-banned-group-simi-escapes-bhopal-jail-killing-guard/

https://www.sabguru.com/digvijay-singhs-statement-bhopal-central-jail-break/