Home World Asia News यूरिया खाद की कमी को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

यूरिया खाद की कमी को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

0

mp congress
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा यूरिया खाद की कमी को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन किया गया। शहर में जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने यूरिया संकट और खाद की कमी को लेकर धरना-प्रदर्शन किये जाने की कलेक्टर कार्यालय से अनुमति मांगी गई थी, किंतु अनुमति नहीं दी गई।
कांगेस कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने टेंट और माईक लगाकर धरने पर बैठे कांग्रेसजनों को प्रशासन ने हटाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसियों ने तीव्र प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करीब २०० कांग्रेसियों को जेल में बंद कर दिया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अवनीश भार्गव ने बताया कि भोपाल में यूरिया खाद की भारी कमी है। सहकारी सोसायटी में किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है। किसान ब्लेक में महंगे दामों पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। राज्य सरकार में बैठे नौकरशाह भाजपा नेताओं की शह पर दुकानदारों के साथ मिलकर कालाबाजारी कर रहे हैं। जिससे यूरिया की कमी निरंतर बनी हुई है।