Home Breaking शीर्ष अदालत के फैसले से triple talaq विवाद खत्म हो जाएगा : कांग्रेस

शीर्ष अदालत के फैसले से triple talaq विवाद खत्म हो जाएगा : कांग्रेस

0
शीर्ष अदालत के फैसले से triple talaq विवाद खत्म हो जाएगा : कांग्रेस
Congress hails supreme court verdict on triple talaq
Congress hails supreme court verdict on triple talaq
Congress hails supreme court verdict on triple talaq

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को तीन तलाक मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया और उम्मीद जताई कि इससे इस मुद्दे पर जारी विवाद समाप्त हो जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि हम इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि इस्लाम मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और पक्षपात का समर्थन नहीं करता।

सुरजेवाला ने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को बल मिला है, जो सदियों से इसकी पीड़ित रही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस फैसले के बाद सभी पक्ष संतुष्ट होंगे और यह विवाद समाप्त हो जाएगा।

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने तीन तलाक पर आए फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह एक पल में तलाक दे दिए जाने का विरोध करते हुए निजी कानूनों को संरक्षित करता है। सिब्बल ने कहा कि हम इस फैसले की प्रशंसा करते हैं। यह निजी कानूनों को संरक्षित करता है और तीन तलाक पर रोक लगाता है।

सिब्बल ने कहा कि न्यायाधीश रोहिंटन फली नरीमन का कहना है कि तीन तलाक की प्रथा बुरी है और इसके लिए कानूना बनाया जा सकता है, जबकि न्यायाधीश जोसेफ कुरियन का कहना है कि इस पर कानून नहीं बनाया जा सकता, लेकिन यह बुरी प्रथा है।

यह भी पढें
सुप्रीमकोर्ट ने Triple Talaq पर लगाई रोक
Triple Talaq संबंधी खबरों के लिए यहां क्लीक करें
केंद्र को ससंद में तीन तलाक पर चर्चा करनी चाहिए : मुस्लिम लीग
Triple talaq पर रोक महिलाओं के लिए बड़ा कदम : मेनका गांधी