Home Breaking आर्मी चीफ को ‘गली का गुंडा’ बोलने पर कांग्रेस नेता ने मांगी माफी

आर्मी चीफ को ‘गली का गुंडा’ बोलने पर कांग्रेस नेता ने मांगी माफी

0
आर्मी चीफ को ‘गली का गुंडा’ बोलने पर कांग्रेस नेता ने मांगी माफी
Congress leader Sandeep Dikshit apologizes after 'galui ka gunda' remark against army chief
Congress leader Sandeep Dikshit apologizes after 'galui ka gunda' remark against army chief
Congress leader Sandeep Dikshit apologizes after ‘galui ka gunda’ remark against army chief

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तुलना ‘सड़क के गुंडे’ से करने पर माफी मांगी है। उनकी टिप्पणी की आलोचना के बाद उन्होंने माफी मांगी। इस मामले में बीजेपी ने संदीप पर धावा बोला और कांग्रेस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने ट्वीट में कहा कि मुझे सेना प्रमुख की बात से एतराज है, लेकिन मुझे सोच समझकर सही शब्द का चयन करना चाहिए था।

संदीप ने यह ट्वीट केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू द्वारा उनकी कड़ी आलोचना के बाद किया।

मस्तीभरे वीडियों देखने के लिए यहां क्लीक करें
Champions Trophy के लेटेस्ट मैच की अपडेट के लिए यहां क्लीक करें

रिजिजू ने ट्वीट किया कि कांग्रेस में क्या हो रहा है? कांग्रेस भारतीय सेना प्रमुख को ‘सड़क का गुंडा’ कहकर संबोधित करने की हिम्मत कैसे कर सकती है?

संदीप दीक्षित ने एक संवाददाता से कहा कि उन्हें यह तो समझ में आता है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख खराब भाषा का इस्तेमाल करें, लेकिन उन्हें ताज्जुब है कि भारतीय सेना प्रमुख क्यों ‘सड़क के गुंडे’ के समान बयान दे रहे हैं।

जनरल रावत के इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों से बचने के लिए सैन्य वाहन के सामने एक कश्मीरी युवक को बांधने के सैन्य अधिकारी के फैसले को सही बताया था।