Home Breaking आशुतोष की टिप्पणी के विरोध में राजघाट पर कांग्रेस नेताओं का मौन व्रत

आशुतोष की टिप्पणी के विरोध में राजघाट पर कांग्रेस नेताओं का मौन व्रत

0
आशुतोष की टिप्पणी के विरोध में राजघाट पर कांग्रेस नेताओं का मौन व्रत
Congress leaders held silent protest at Rajghat over Ashutosh's remarks gandhiji in a blog post
Congress leaders held silent protest at Rajghat over Ashutosh's remarks gandhiji in a blog post
Congress leaders held silent protest at Rajghat over Ashutosh’s remarks gandhiji in a blog post

नई दिल्ली। सेक्स स्कैंडल में फंसे आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की तुलना महात्मा गांधी और अन्य महापुरुषों के साथ करने पर आप के नेता आशुतोष के विरोध में सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने राजघाट पर मौन प्रदर्शन किया।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमने आज आम आदमी पार्टी के नेताओं की सदबुद्धि के लिए राजघाट पर मौन प्रदर्शन किया है। जिस तरह आशुतोष ने अपने ब्लॉग में संदीप कुमार की तुलना गांधी जी समेत तमाम महापुरुषों से की है, ये बहुत निंदनीय है।

माकन ने कहा कि जिस पार्टी का उदय महात्मा गांधी के चरणों में हुआ, उसके नेताओं ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है। प्रदर्शन में अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ और महाबल मिश्रा समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद थे।

विपक्ष का आरोप है कि आशुतोष ने ब्रह्मचर्य को लेकर महात्मा गांधी द्वारा किए गए प्रयोगों पर टिप्पणी करके राष्ट्रपिता का अपमान किया है।

आशुतोष ने अपने कॉलम में लिखा है कि भारतीय इतिहास में कभी भी राजनेताओं की यौन संबंधी आदतें सार्वजनिक चिंता या आलोचना का कारण नहीं रही हैं। इस कॉलम को लेकर आशुतोष के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।