Home Sports Cricket उदयपुर जिला क्रिकेट चुनाव में कांग्रेस के सीपी गुट ने बाजी मारी 

उदयपुर जिला क्रिकेट चुनाव में कांग्रेस के सीपी गुट ने बाजी मारी 

0
उदयपुर जिला क्रिकेट चुनाव में कांग्रेस के सीपी गुट ने बाजी मारी 

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और आरसीए के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सीपी जोशी के गुट ने जीत हासिल की। अध्यक्ष पद के लिए मनोज भटनागर और सचिव पद के लिए महेंद्र शर्मा निर्वाचित हुए।

राजपूताना रिसोर्ट में हुए इस चुनाव में कुल 38 क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया। सीपी जोशी के गुट ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए सभी पदों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की।

इसके साथ ही उदयपुर का क्रिकेट मेवाड़ की रियासत से भी बाहर आया है। दरअसल, मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पिछले 8 साल से जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज थे लेकिन इस बार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं दाखिल किया।

चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्रिकेट और खिलाड़ी के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए इसके हित के लिए कार्य करने की बात कही।