Home Breaking राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर मोदी पर फिर साधा निशाना

राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर मोदी पर फिर साधा निशाना

0
राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर मोदी पर फिर साधा निशाना
Congress Vice President Rahul Gandhi mocks at GST again
Congress Vice President Rahul Gandhi mocks at GST again
Congress Vice President Rahul Gandhi mocks at GST again

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने के एक दिन बाद मंगलवार को जीएसटी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली को इस प्रकार तैयार किया गया है, जिससे जनता का पैसा लूटा जा सके।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में जीएसटी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस का (प्रस्तावित) जीएसटी हकीकत में आसान कर था, लेकिन मोदीजी का जीएसटी, गब्बर सिंह टैक्स.ये कमाई मुझे दे दो।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपनी टिप्पणियों के जरिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग शासन द्वारा प्रस्तावित जीएसटी और भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी में फर्क बताने का प्रयास किया है।

कांग्रेस का कहना है कि उसके द्वारा प्रस्तावित जीएसटी पूरे देश में 18 प्रतिशत के एक समान कर वाली एक आसान कर प्रणाली थी, जिसमें कुछ ही फॉर्म भरे जाने थे, जबकि भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी में 28 प्रतिशत कर और कई फॉर्म भरने जरूरी हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को गांधीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा था। उन्होंने कहा था कि ये जो इनका जीएसटी है, ये आम आदमी पर बोझ है..ये जीएसटी नहीं, ये गब्बर सिंह टैक्स है।