Home Entertainment Dil Ki Baat महिलाओं को सकारात्मक रूप में पेश करने वाले किरदार पसंद : ऐश्वर्य सखूजा

महिलाओं को सकारात्मक रूप में पेश करने वाले किरदार पसंद : ऐश्वर्य सखूजा

0
महिलाओं को सकारात्मक रूप में पेश करने वाले किरदार पसंद : ऐश्वर्य सखूजा
Conscious of my choice of roles : Aishwarya Sakhuja
Conscious of my choice of roles : Aishwarya Sakhuja
Conscious of my choice of roles : Aishwarya Sakhuja

मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री ऐश्वर्य सखूजा का कहना है कि वह अपने किरदार बेहद सोच समझकर चुनती हैं और उन्हें महिलाओं को सकारात्मक रूप में पेश करने वाले किरदार पसंद हैं।

आदिल हुसैन के साथ काम करने को उत्सुक हैं सोनम कपूर
नृत्य मेरा पहला प्यार है : तापसी पन्नू

इतना ही नहीं उन्हें अंधविश्वास और भेदभाव जैसी भावनाएं फैलाने वाले किरदार पसंद नहीं हैं।ऐश्वर्य वेब श्रृंखला ‘साराभाई वर्सेज साराभाई : टेक 2’ में नजर आएंगी।

अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय टेलीविजन की अधिकांश विषय-वस्तु शहरी लोगों की जगह दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए बनी होती है। इसलिए कई शो महिलाओं के साथ भेदभाव, अंधविश्वास और काले जादू पर आधारित होते हैं।

फिल्मी सितारों के दिल की बातें, क्लीक करके यहां पढिए

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर मैं अपने किरदार बेहद सोच-समझकर चुनती हूं और ऐसी ही भूमिकाओं का चुनाव करती हूं, जिनमें महिलाओं को सम्मान के साथ दिखाया जाता है।

‘साराभाई वर्सेज साराभाई : टेक 2’ से जुड़े अपने अनुभव के बारे में ऐश्वर्य ने कहा कि वह इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं।