Home Business सकारात्मक वैश्विक संकेतों से तांबा मजबूत

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से तांबा मजबूत

0
सकारात्मक वैश्विक संकेतों से तांबा मजबूत
Copper was positive global cues
Copper was positive global cues
Copper was positive global cues

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से वायदा बाजार में तांबा 0.15 प्रतिशत बढ़कर 387.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह डिलिवरी के लिए तांबे का वायदा भाव 60 पैसे यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 387.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 27 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार फरवरी डिलिवरी के लिए तांबा 40 पैसे यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 383.95 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोला गया। इसमें 515 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार लंदन मैटल एक्सचेंज (एलएमई) में मूल धातु में मजबूती का रुख बनने से तांबे का वायदा यहां भी मजबूत रहा। कारोबारियों के अनुसार चीन में आर्थिक वृद्धि अच्छी रहने की उम्मीद से वायदा कारोबार में मजबूती का रुख रहा। इसके साथ ही घरेलू हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से वायदा भाव में मजबूती का सहारा मिला।