Home Headlines कोर्निया अंधत्वमुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन

कोर्निया अंधत्वमुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन

0
कोर्निया अंधत्वमुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन
corneal blindness Free India campaign poster Released by health minister rajendra rathore
corneal blindness Free India campaign poster Released by health minister rajendra rathore
corneal blindness Free India campaign poster Released by health minister rajendra rathore

जयपुर। राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के तहत राजस्थान चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने शुक्रवार को कोर्निया अंधत्वमुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।

कार्यक्रम में अभियान संरक्षक एवं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.ईश्वरदत्त गुप्ता, शल्य चिकित्सक डॉ.गिरिधर गोयल, डॉ.राजेश गोयल, डॉ.महावीर सैनी, डॉ.भीखाराम, कमलकुमार, अमित, जगदीश आदि उपस्थित थे।

corneal blindness Free India campaign

इस अवसर पर राठौड ने सक्षम के ‘नेत्रदान जागरूकता पखवाडा संदेश वाहन’ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। कमलकुमार ने बताया कि यह संदेश वाहन शहर में घूम—घूमकर शहरवासियों को नेत्रदान के प्रति जागरुक करेगा।

संदेश वाहन के लिए तय कार्यकर्ता शहर की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों से सम्पर्क करेंगे और उन्हें नेत्रदान के लिए प्रेरित करेंगे।