Home Tour & Travel देश मेरा रंगीला : देखिये भारत के अलग-अलग खूबसूरत रंग

देश मेरा रंगीला : देखिये भारत के अलग-अलग खूबसूरत रंग

0
देश मेरा रंगीला  : देखिये भारत के अलग-अलग खूबसूरत रंग
Country is my colorful: see different beautiful colors of India
Country is my colorful: see different beautiful colors of India
Country is my colorful: see different beautiful colors of India

भारत अपनी खूबसूरती के लिए बहुत मशहूर है, भारत के हर  राज्य की अपनी अलग विशेषताएं है।  यहाँ पर मौजूद पहाड़, नदिया, ऐतिहासिक इमारतों के अलावा यहां की कुदरती खूबसूरत नज़ारे विदेशी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है, अगर आप सर्दियों के मौसम में अपनी फॅमिली के साथ कही अच्छी जगह पर घूमने जाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ जाकर आप अच्छा टाइम स्पेंड करने के साथ आप भारत की संस्कृति और इतिहास को अच्छी तरह से जान सकेंगे।

-सवाई माधोपुर ये एक बहुत ही सुंदर शहर है, यहाँ जाकर आप खूबसूरत किले, मंदिर, गॉर्डन और जंगल आदि देख सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE : एक गांव के लड़के की धून ने किया सबको अपनी ओर आकर्षित || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

– अगर आप किसी पहाड़ी जगह पर घूमने जाना चाहते है तो आपके लिए गुलमर्ग सबसे बेस्ट रहेगी, यहां के नेचुरल और खूबसूरत नजारे आपके मन को मोह लगे।
HOT NEWS UPDATE : आपकी मुसीबत के पीछे हो सकते है आपके डरावने सपने

– बनारस भारत के सबसे प्रचीन शहरों में से एक है, इसे मंदिरो का शहर भी कहा जाता है, यहाँ जाकर आप काशी विश्वनाथ के दर्शनों के साथ और भी कई मंदिरो में घूम सकते है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE