Home World Asia News नेपाल : सीपीएन (एमसी) ने देउबा सरकार से नाता तोड़ा

नेपाल : सीपीएन (एमसी) ने देउबा सरकार से नाता तोड़ा

0
नेपाल : सीपीएन (एमसी) ने देउबा सरकार से नाता तोड़ा
CPN (Maoist Centre) party to quit Deuba government
CPN (Maoist Centre) party to quit Deuba government
CPN (Maoist Centre) party to quit Deuba government

काठमांडु। नेपाल में सीपीएन (माओवादी सेंटर) ने नेपाली कांग्रेसनीत सरकार से अलग होने का फैसला किया है। पार्टी ने सीपीएन-यूएमएल की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी वामपंथी गठबंधन से हाथ मिला लिया है।

गृह मंत्री जनार्दन शर्मा एक मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के निर्णय की घोषणा करेंगे। इससे पहले सीपीएन (माओवादी सेंटर) ने कहा था कि वह वामपंथी गठबंधन से हाथ मिलाने के बावजूद शेर बहादुर देउबा सरकार को समर्थन देती रहेगी।

प्रधानमंत्री देउबा ने 14 अक्टूबर को अंतिम संसदीय बैठक में सीपीएन (एमसी) के मंत्रियों को सरकार से बाहर निकालने का इशारा किया था।

नेपाल में पिछले माह पूर्व प्रधानमंत्री के.पी.ओली की अगुवाई वाली सीपीएन-यूएमएल, पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की अगुवाई में सीपीएन (एमसी) और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टारई की नया शक्ति पार्टी-नेपाल ने संयुक्त गठबंधन बनाया था।