Home Latest news भिन्डी दो प्याजा है लंच स्पेशल

भिन्डी दो प्याजा है लंच स्पेशल

0
भिन्डी दो प्याजा है लंच स्पेशल
crispy bhindi do pyaja

crispy bhindi do pyaja

आपने अपने घर में भिंडी की सब्जी तो कई बार बनाई होगी लेकिन क्या आपने कभी भिंडी दो प्याजा की सब्जी बनाई है।

झटपट बनाए कढाही मशरूम जाने इसकी पूरी विधि

भिंडी दो प्याजा की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। इसे भिंडी की सब्जी की तरह ही बनाया जाता है।

इसका स्वाद साधारण भिंडी की सब्जी से अलग होता है। इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं भिंडी दो प्याजा की सब्जी बनाने की विधि

गर्मियों में फ्रेशनेस और ताजगी के लिए ऐसे बनाए कुल ज्‍यूस

सामग्री :-

300 ग्राम भिंडी
दो बड़े प्याज
एक बड़ा टमाटर
एक हरी मिर्च
दो बड़े चम्मच तेल
एक बड़ा चम्मच हरी धनिया
एक बड़ा चम्मच अदरक,लहसुन का पेस्ट
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
जीरा
नींबू का रस
नमक स्वादानुसार

इटेलियन पास्ता को इंडियन स्टाइल में बनाने की विधि

विधि :-

भिंडी दो प्याजा बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को धोकर सुखा लें, इसके बाद इसे गोल टुकड़ों में काट लें।

अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें, जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो इसमें भिंडी डालकर पांच मिनट तक भूनें और फिर एक अन्य बर्तन में निकालकर अलग रख दें।

VIDEO: TERE NAAM 2 का ट्रेलर हुआ लांच

अब बचे हुए तेल में जीरा डाल कर तड़का लगा लें, इसमें अदरक, लहसुन डालकर कुछ देर तक भूनें।

VIDEO: यहाँ होता है 10 रुपए में लड़की का सौदा

इसके बाद इसमें हरी मिर्च व प्याज डालकर हल्का-हल्का भूनें। अब इसमें टमाटर डाल कर कुछ मिनट तक भून लें और फिर सभी तरह के मसाले और नमक डालकर कुछ देर तक अच्छे से पका लें।

जब मल्लिका शेरावत का हुआ MMS वायरल

जब सब कुछ अच्छे से पक जाए तो इसमें भुनी हुई भिंडी को मिला दें और नींबू कर रस डालकर कुछ और समय तक पकाएं। भिंडी दो प्याजा सब्जी बनकर तैयार है, इसे चावल या चपाती के साथ सर्व करें।

सलमान-अक्षय के बॉडी ट्रेनर की मौत पर कोई नहीं पंहुचा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE