Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Customs seize around 453 grams of gold from a person at IGI airport in delhi
Home Delhi आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री से 453 ग्राम सोना बरामद

आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री से 453 ग्राम सोना बरामद

0
आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री से 453 ग्राम सोना बरामद
Customs seize around 450 grams of gold at IGI airport in delhi
Customs seize around 450 grams of gold  at IGI airport in delhi
Customs seize around 450 grams of gold at IGI airport in delhi

नई दिल्ली। एक बार फिर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर जांच के दौरान एक व्यक्ति से 453 ग्राम सोने की बरामदगी की गई है। पकड़ा गया व्यक्ति हांगकांग से दिल्ली आ रहा था।

मामला सोमवार दोपहर का है जब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 453 ग्राम सोना के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। ये व्यक्ति हांगकांग से भारत आ रहा था।

एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से सोने के बिस्किट बरामद हुए। जांच अधिकारियों ने इसके पास से जब्त किये सोने को वजन करवाया तो वह 453 ग्राम का निकला।

फिलहाल आयात शुल्क के रसीद की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये व्यक्ति किन आधारों पर सोने को भारत ला रहा था। इस प्रकार की कार्रवाई का ये कोई पहला मौका नहीं है।

अभी कुछ दिन पहले भी आईजीआई एयरपोर्ट पर छह यात्रियों से 16 किलो सोना बरामद किया गया था। ये यात्री दुबई से दिल्ली आ रहे थे। इसके पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.17 किलो सोना भी बरामद किया गया था।