Home Headlines जबलपुर : महिला की फोटो पोर्न साइट पर डालने की धमकी

जबलपुर : महिला की फोटो पोर्न साइट पर डालने की धमकी

0
जबलपुर : महिला की फोटो पोर्न साइट पर डालने की धमकी
cyber scammers threaten to post jabalpur woman's pics on porn sites, demaned Rs 2 crore in Bitcoins
cyber scammers threaten to post jabalpur woman's pics on porn sites, demaned Rs 2 crore in Bitcoins
cyber scammers threaten to post jabalpur woman’s pics on porn sites, demaned Rs 2 crore in Bitcoins

जबलपुर। मदनमहल थानाक्षेत्र निवासी एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला का ई-मेल आईडी हैक कर पोर्न साइट पर अपलोड करने की धमकी देकर दो करोड़ की मांग करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

फोन व ई-मेल पर फर्जी नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा राइट टाउन निवासी करोड़पति परिवार की महिला से ब्लैकमेलिंग की जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक इसके पूर्व पुलिस ने महिला के ई-मेल एकाउंट पर आए मेल और फोन नंबरों की जांच की, लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लग पाया।

जिन नंबरों से महिला को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के नाम से ई-मेल और फिलिपिन्स से कॉल आ रहे थे, उसकी पड़ताल भी की गई।

इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि महिला को वाकई में विदेश से फोन और ई-मेल आ रहे थे या कोई साइबर एक्सपर्ट शहर में बैठकर ही करोड़ों रुपए ऐंठने के लिए उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था।

बताया जाता है कि राइट टाउन के एक बंगले में रहने वाली महिला को पहला फोन फिलीपिन्स के नंबर +639380533006 से 28 नवंबर की रात 12.30 बजे आया। जिसे कॉलर ने उसकी आईडी हैक करने की बात बताते हुए कहा कि यदि उसे दो करोड़ की रूपए नहीं मिले तो वह उसकी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर पोर्न साइट में अपलोड कर देगा।

महिला ने उससे पूछा कि कैसी फोटो हैं तो उसने कहा कि जब पोर्न साइट पर वायरल होगी तो देख लेना। इस धमकी को पहले तो महिला सहित उसके परिजनों ने हल्के में लिया, लेकिन बाद में शक होने पर मदनमहल थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। प्रकरण की पड़ताल में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

https://www.sabguru.com/jagdalpur-medical-girl-photos-viral/