Home Latest news झटपट बनाएं स्वादिष्ट पंचकुटी दाल

झटपट बनाएं स्वादिष्ट पंचकुटी दाल

0
झटपट बनाएं स्वादिष्ट पंचकुटी दाल

daal recipe in hindi

दाल सभी के घर में रोजाना बनती हैं। लेकिन दाल में भी तरह तरह की वैरायटी बनाई जाती हैं। आज हम आपको मिक्स दाल की रेसिपी बनाने की विधि बताएँगे जिस कई लोग पंचकुटी दाल भी कहते हैं। चलिए आपको बताते हैं पंचकुटी दाल बनाने की विधि …..

कम समय में बनाए सेव टमाटर की सब्जी और बनें स्मार्ट…

सामग्री :-

एक कप साबुत हरी मूंग दाल
आधा कप चना दाल
आधा कप तुअर दाल (अरहर)
आधा कप मसूर दाल, धुली हुई
4 बड़ा चम्मच उड़द दाल, धुली हुई
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
चुटकीभर हींग पाउडर
एक हरी मिर्च, कटी हुई
एक छोटा चम्मच जीरा

आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
एक टुकड़ा दाल चीनी
5-6 करीपत्ता
6-7 लौंग
2-3 बड़ी इलायची
1-2 तेजपत्ता
1-2 लाल मिर्च
4-5 बड़ा चम्मच घी
10 कप पानी
सजावट के लिए
धनिया पत्ती से सजाएं

किसी भी व्रत में खाएं कुरकुरे साबूदाना वड़ा

विधि :-

सभी दालों को मिलाकर अच्छी तरह धो लें। अब 10 कप पानी में दालों को डालकर नमक, हल्दी डालें और 2 सीटी आने तक कुकर में पकाएं।

HOT NEWS UPDATE  VIDEO: बजरंग बली की आंखों से टपक रहे आंसू, लगी भीड़

ठंडा होने के बाद कुकर के ढक्कन को खोलकर दाल को चमचे की सहायता से अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

HOT NEWS UPDATE  VIDEO: बंदर जो लेता है सेल्फी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अब कड़ाही में घी गर्म करें, इसमें जीरा, लौंग, लाल मिर्च, बड़ी इलायची, दाल चीनी हरी मिर्च, हींग, लाल मिर्च पाउडर व करीपत्ता का छौंक लगाकर पकी हुई दाल को डालें।

2 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें, धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: क्या होता है काला जादू, जानिए इससे जुड़े पहलु

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE