Home World Asia News दलाई लामा के अरूणाचल दौरे पर भड़का चीनी मीडिया

दलाई लामा के अरूणाचल दौरे पर भड़का चीनी मीडिया

0
दलाई लामा के अरूणाचल दौरे पर भड़का चीनी मीडिया
Dalai Lama visit to Arunachal may force beijing to interfere in kashmir issue says China media
Dalai Lama visit to Arunachal may force beijing to interfere in kashmir issue says China media
Dalai Lama visit to Arunachal may force beijing to interfere in kashmir issue says China media

बीजिंग। चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि भारत चीन के संयम की सीमा को चुनौती देने के लिए दलाई लामा का कूटनीतिक इस्तेमाल कर रहा है। चीनी अखबार में धमकी दी गई कि हो सकता है भारत ने अपने मूल हितों की रक्षा के बीजिंग के संकल्प का आकलन कम कर के किया है।

दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश मेें तवांग के दौरे पर चीन की यह प्रतिक्रिया सरकारी ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में आई है। ग्लोबल टाइम्स सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रकाशन का हिस्सा है और उसे कट्टर राष्ट्रवादी रूख के लिए जाना जाता है।

गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू के बयान के संदर्भ में लेख में कहा गया कि चीन ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की है, लेकिन नई दिल्ली ने दावा किया कि चीन को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। लेख में कहा गया, यह बेतुका है।

रिजीजू ने कहा है कि भारत कभी चीन के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता, ‘एक चीनÓ नीति का सम्मान करता है और इसलिए चीन को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप या दलाई लामा के दौरे का विरोध नहीं करना चाहिए। दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश के दौरे में कोई राजनीति नहीं है। यह पूरी तरह धार्मिक है।