Home Health Beauty And Health Tips dark circles दूर हो जाएंगे इन पांच उपायोँ के बाद

dark circles दूर हो जाएंगे इन पांच उपायोँ के बाद

0
dark circles दूर हो जाएंगे इन पांच उपायोँ के बाद
Get rid of black spots in the face

remove the dark circles try these prescriptions too get glowing skin

आंखें अगर खूबसूरत हो तो पूरा चेहरा ही खूबसूरत लगता है पर जरा सोचिए अगर उन्हीं आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाए तो वह हमारी खूबसूरती को बिगाड़ने के साथ-साथ हमारे चेहरे को और भी भद्दा बना देगा इसलिए जरूरी है कि इन घेरों से जितनी जल्दी हो छुटकारा पा लिया जाए

किसी भी उम्र में इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी हाईट

तो आइए जानते है कुछ घरेलु उपाए जिसे अपनाकर आप अपने आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को दूर कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं|

तांबे के बर्तन में दही अमृत नहीं जहर समान

काले घेरे दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय:-

1.ककड़ी शरीर में ठंडक पहुंचाती है इसे खाने से शरीर में पानी की कमी भी पूरी होती है आंखों में थकान हो या काले घेरे हो ककड़ी को काटकर उसकी स्लाइस को अपनी आंखों पर रखें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें इससे आपको काफी राहत मिलेगी|

स्वास्थ सम्बन्धी सभी खबरों के लिए यहां click करें

2.खीरे के रस के साथ नीबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाए करीब 20 मिनट लगाकर छोड़ दें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा|

3. एक छोटे आलू को काटकर स्लाइस बना लें या छोटे कच्चे आलू का रस निकालें उस रस को रूई के फाहे से काले घेरों पर रखें इससे भी आपको काफी फायदा मिलेगा|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

4.बादाम चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है 1 चम्मच बादाम का पेस्ट और थोड़ा दूध मिलाकर लगाने से भी आपको राहत मिलेगी कुछ दिन में ही काले घेरे पर इसका असर आपको दिखने लगेगा|

HOT NEWS UPDATE कुत्तो की सबसे खतरनाक ब्रीड्स जो मनुष्य को भी मार कर फाड़ डालें

5.एक चम्मच गुलाब जल, 2 बड़े चम्मच दही में नीबू का 1 बड़ा चम्मच रस लें और अच्छी तरह से मिलाकर आंखों के काले घेरों पर लगायें फिर सादे पानी से धोकर तौलिया से थपथपाकर साफ़ करें इससे आपको काले घेरों से निजात मिल सकती है|

HOT NEWS UPDATE चैंपियन ट्रॉफी में दिखे विजय माल्या तो हुआ हंगामा