Home Sports Cricket डेविड वार्नर ने की ब्रेडमैन के रिकार्ड की बराबरी

डेविड वार्नर ने की ब्रेडमैन के रिकार्ड की बराबरी

0
david warner
david warner seventh australian to score centuries in three consecutive test innings

दुबई। आस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि टेस्ट मैच की लगातार तीन पारियों में तीन सेंचुरी लगाकर महान बल्लेबाज डान ब्रेडमैन के रिकार्ड की बराबरी करने में भाग्य ने उनका बहुत साथ दिया है।…

वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में 133 रन की शतकीय पारी खेलकर लगातार तीन शतक बनाने के अपने ही देश के सर डान ब्रेडमैन 1948 में और एडम गिलक्रिस्ट 2005 में के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

ऎसा करने वाले वह आस्ट्रेलिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। वार्नर ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाऊन में खेले अंतिम टेस्ट मैच में 135 और 145 रनों की शतकीय पारियां खेली थीं।

उन्होंने कहा कि भाग्य ने मेरा बहुत साथ दिया है। ऎसे कई मौके आए जब मैं आऊट हो सकता था। यह खेल है जो कभी आपके पक्ष में जा सक ता है तो कभी नहीं। यह आपके प्रदर्शन और भाग्य पर निर्भर करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here