Home Headlines डेविस कप : फेरर ने साकेत को हराया, स्पेन को 2-0 की बढ़त

डेविस कप : फेरर ने साकेत को हराया, स्पेन को 2-0 की बढ़त

0
डेविस कप : फेरर ने साकेत को हराया, स्पेन को 2-0 की बढ़त
Davis Cup: david Ferrer beat Saketh Myneni in straight sets to give Spain 2-0 lead
Davis Cup: david Ferrer beat Saketh Myneni in straight sets to give Spain 2-0 lead
Davis Cup: david Ferrer beat Saketh Myneni in straight sets to give Spain 2-0 lead

नई दिल्ली। डेविस कप के पहले मुकाबले में फिलिसियानो लोपेज के हाथों रामकुमार रामनाथन की हार के बाद दूसरे मुकाबले में डेविड फेरर ने साकेत माइनेनी को हराकर स्पेन को 2-0 से आगे कर दिया। फेरर ने साकेत को 1 घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में सिधे सेटों में 6-1,6-2,6-1 से हराया।

उमस भरी गर्मी के बीच डेविस कप के दूसरे मुकाबले में फेरर की तेजी के सामने साकेत कहीं भी नजर नहीं आये और आसानी से मैच फेरर को दे दिया।

गौरतलब है कि इसके पहले फिलिसियानो लोपेज ने रामकुमार को कोई मौका नहीं और सेट 6-4,6-4,3-6,6-1 से हराया था।