Home Rajasthan Ajmer 9वां दिन : पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता

9वां दिन : पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता

0
9वां दिन : पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता
day 9 pandit deendayal upadhyay birth centenary cricket competition at ajmer
day 9 pandit deendayal upadhyay birth centenary cricket competition at ajmer
day 9 pandit deendayal upadhyay birth centenary cricket competition at ajmer

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के नवें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गए।

रविवार सुबह 7 बजे वार्ड 37ए और वार्ड 20बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 37ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और टीम 20बी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। हेंमत ने 44 रन और यक्ष गुर्जर ने 26 रन जोडे। टीम 37ए कि तरफ से शुभम ने 3 विकेट व अरविंद 2 विकेट लिए।

टीम 37ए लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 13.3 ओवर में 84 रन पर आल आउट हो गई और 50 रनों से पराजित हुई। विजयी टीम 20बी की ओर से राहुल ने 30 व भरत भूषण ने 20 रनों का योगदान दिया। टीम 37ए के दिलिप ने 5 विकेट, यश और आकाश ने 2-2 विकेट लिए। टीम 20बी का दिलिप गुर्जर मैन ऑफ द मैच रहा।

day 9 pandit deendayal upadhyay birth centenary cricket competition at ajmer
day 9 pandit deendayal upadhyay birth centenary cricket competition at ajmer

दूसरा मैच सुबह 11 बजे वार्ड 38ए और वार्ड 19बी के बीच मैच हुआ जिसमें 19बी ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। दिंक्षात ने 68 रन व आशीष ने 15 रन जोडे।

टीम 19बी कि तरफ से जितेन्द्र ने 4 विकेट झटके। टीम 38ए ने 2 विकेट खोकर 13.3 ओवर में बडे आसानी से 141 रन बनाकर जीत का स्वाद चखा। मनीष ने नाबाद 80 रन व गिरीश ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। टीम 19बी के कार्तिक ने 1 विकेट लिया। टीम 38ए का मनीष जांगिड मैन ऑफ द मैच रहे।

day 9 pandit deendayal upadhyay birth centenary cricket competition at ajmer
day 9 pandit deendayal upadhyay birth centenary cricket competition at ajmer

तीसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 39ए और वार्ड डीडी11 के बीच मैच हुआ डीडी11 ने टॉस साथ ही पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम डीडी11 ने 8.5 ओवर में 50 रनों पर ऑल आउट हो गई जोकि इस प्रतियोगिता का अब तक का न्यूनतम स्कोर रहा। अजय ने 9 रन बनाए। टीम 39ए के किशु ने 4 विकेट व दिनेश ने 3 विकेट व रहमान ने 1 विकेट लिया।

टीम 39ए ने बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को सिर्फ 5.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम 39ए के रहमान ने 14 रन व आयुष ने 10 रन बनाए। टीम डीडी11 के अजय ने 2 विकेट व अर्जुन ने 1 विकेट लिया। टीम 39ए का किशु मैन ऑफ द मैच रहे।

इस अवसर आयोजक महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संयोजक संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, डां. अरविंद शर्मा, दलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता में सोमवार को होने वाले मैच

24 अप्रेल सोमवार को तीन मैच खेले जाएंगे जिसमें सुबह 7 बजे वार्ड 40ए बनाम 17बी के बीच, 11 बजे 41ए बनाम 16बी के बीच, दोपहर 3 बजे 42ए बनाम 15बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जाएगा।