Home Sports Cricket अतुल वासन, निखिल चोपड़ा डीडीसीए चयन समिति से बर्खास्त

अतुल वासन, निखिल चोपड़ा डीडीसीए चयन समिति से बर्खास्त

0
अतुल वासन, निखिल चोपड़ा डीडीसीए चयन समिति से बर्खास्त
DDCA sacks Atul Wassan, Nikhil Chopra and Maninder Singh from roles
DDCA sacks Atul Wassan, Nikhil Chopra and Maninder Singh from roles
DDCA sacks Atul Wassan, Nikhil Chopra and Maninder Singh from roles

नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने हितों के टकराव के आधार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल वासन और निखिल चोपड़ा को सीनियर चयन समिति से बर्खास्त कर दिया है। वहीं मनिंदर सिंह को जूनियर चयन पैनल से हटाने का फैसला किया गया है।

खेल समिति के संयोजक विनोद तिहाड़ा ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वासन, चोपड़ा और मनिंदर के मीडिया अनुबंध है जो कि हितों के टकराव का मामला बनता है।

खेल समिति ने राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह को पैनल में शामिल किया क्योंकि आम राय रही है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता हमेशा राज्य चयनसमिति का अध्यक्ष होता है जैसे कि पहले मदनलाल, कीर्ति आजाद, चेतन चौहान और अन्य के मामले में होता रहा है।

उन्होंने हालांकि पूर्व लेग स्पिनर राकेश शुक्ला को पैनल में रखा है जो कि बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन है जिसने चयनकर्ताओं के लिए 60 वर्ष की उम्र तय की है। शुक्ला अभी 68 साल के हैं।

मनिंदर सिंह के स्थान पर समिति ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विनय कुमार को पैनल में रखा है। इस फैसले के कानूनी निहितार्थ भी हो सकते हैं क्योंकि चोपड़ा और वासन को उस पैनल ने नियुक्त किया था जिसका चयन न्यायाधीश मुकुल मुदगल ने किया था जिन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।