Home Rajasthan Jaipur दीनदयाल वाहिनी ने दिया किसान संगठनों को पूर्ण समर्थन

दीनदयाल वाहिनी ने दिया किसान संगठनों को पूर्ण समर्थन

0
दीनदयाल वाहिनी ने दिया किसान संगठनों को पूर्ण समर्थन
Deen dayal Vahini gives full support to Kisan organizations
Deen dayal Vahini gives full support to Kisan organizations
Deen dayal Vahini gives full support to Kisan organizations

जयपुर। दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश सचिव अखिलेश तिवाड़ी ने किसान हितैषी संगठनों को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी किसान हित की बात आएगी, दीनदयाल वाहिनी के कार्यकर्ता किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े मिलेंगे।

अखिलेश तिवाड़ी ने राज्यभर से आए किसान प्रतिनिधियों को पिंकसिटी प्रेस क्लब में सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा लाया गया राजस्थान विशेष विनिधान विधेयक 2016 (एसआइआर) चोर दरवाज़े से किसानो की ज़मीन हड़पने की साज़िश है।

यह एक काला क़ानून है जिसके विरोध में हर व्यक्ति को खुल के सामने आना होगा। हमारे सम्मिलित प्रयासों से सरकार को ये विधेयक वापस लेने को बाध्य होना पड़ेगा और ये राजस्थान की जनता की जीत होगी।

सम्पन्न कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह, किसान संघ अध्यक्ष रामपाल जाट, ओमप्रकाश जानू, अनूपगढ़ विधायक शिमला बावरी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।