Home Entertainment Bollywood ‘पीकू’, ‘बाजीराव मस्तानी’ के राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से खुश हैं दीपिका

‘पीकू’, ‘बाजीराव मस्तानी’ के राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से खुश हैं दीपिका

0
‘पीकू’, ‘बाजीराव मस्तानी’ के राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से खुश हैं दीपिका
Deepika Padukone is overwhelmed with Piku, Bajirao Mastani national award wins
Deepika Padukone
Deepika Padukone is overwhelmed with Piku, Bajirao Mastani national award wins

मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस बात से अभिभूत हैं कि उनकी दोनों फिल्मों ‘पीकू’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपनी झोली में डाले हैं।

ट्विटर पर अपने उत्साह को साझा करते हुए 30 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा कि इस बात से अभिभूत हूं कि मेरी दोनों फिल्मों ‘पीकू’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ ने इस साल लगभग सभी पुरस्कार जीते हैं। वह इस समय अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिर्टन ऑफ जेंडर केज’ की शूटिंग में मसरूफ हैं।

‘पीकू’ में दीपिका ने एक स्वतंत्र लेकिन जल्दी गुस्सा होने वाली लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके पिता की भूमिका में दिखे थे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन। उन्हें इस फिल्म के लिए चौथी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।

‘तमाशा’ स्टार संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में मराठा पेशवा बाजीराव की दूसरी पत्नी मस्तानी की भूमिका में नजर आई थीं।

दीपिका ने दोनों निर्देशकों संजय लीला भंसाली और शूजीत सरकार के प्रति आभार जताया। 63वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में ‘बाजीराव मस्तानी’ की धूम रही और फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक एवं सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री समेत छह श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।