Home Business एम्ब्रायर विमान सौदे की सीबीआई जांच की सिफारिश

एम्ब्रायर विमान सौदे की सीबीआई जांच की सिफारिश

0
एम्ब्रायर विमान सौदे की सीबीआई जांच की सिफारिश
Defence ministry seeks CBI probe into Embraer aircraft deal
Defence ministry seeks CBI probe into Embraer aircraft deal
Defence ministry seeks CBI probe into Embraer aircraft deal

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2008 के एम्ब्रायर विमान सौदे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इससे पहले ब्राजील की विमान कंपनी एम्ब्रायर को पत्र लिखकर इस रिपोर्ट पर विस्तृत विवरण मांगा था कि क्या कंपनी ने 2008 में संप्रग सरकार के कार्यकाल में डीआरडीओ को 3 ईएमबी-145 विमान बेचने के लिए किसी एजेंट की नियुक्ति की थी।

ब्राजील और अमरीका की संयुक्त जांच से यह पता चला था कि 2008 में एम्ब्रायर की ओर से भारत और सऊदी अरब से सौदा करने के लिए घूस दी गई थी। रक्षा मंत्री ने एम्ब्रायर विमान सौदे में सोमवार को डीआरडीओ से पूरी रिपोर्ट मांगी थी।