Home World Europe/America हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध नहीं चाहते : जेम्स मैट्टिस

हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध नहीं चाहते : जेम्स मैट्टिस

0
हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध नहीं चाहते : जेम्स मैट्टिस
Defence Secretary Jim Mattis says US not rushing to war with north korea
Defence Secretary Jim Mattis says US not rushing to war with north korea
Defence Secretary Jim Mattis says US not rushing to war with north korea

सियोल। अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस ने शुक्रवार को कहा कि अमरीकी सरकार उत्तर कोरिया के साथ युद्ध नहीं चाहती बल्कि हम कोरियाई प्रायद्वीप का पूर्ण रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण चाहते हैं।

मैट्टिस ने दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के पहले दिन यह बयान दिया। उन्होंने इस दौरान सीमा सुरक्षा चौकी और संयुक्त सुरक्षा क्षेत्र का भी मुआयना किया।

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक मैट्टिस ने किम जोंग उन प्रशासन से उकसावे वाली गतिविधियों को बंद करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि जैसा कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने स्पष्ट किया है कि हमारा उद्देश्य युद्ध नहीं है बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण करना है।