Home Delhi पीबीएल के फाइनल में आमने-सामने होंगी दिल्ली और मुंबई

पीबीएल के फाइनल में आमने-सामने होंगी दिल्ली और मुंबई

0
पीबीएल के फाइनल में आमने-सामने होंगी दिल्ली और मुंबई
Delhi acers look to trump Mumbai rockets in PBL title clash
Delhi acers look to trump Mumbai rockets in PBL title clash
Delhi acers look to trump Mumbai rockets in PBL title clash

नई दिल्ली। दो सप्ताह से चले आ रहे प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और रविवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट परिसर में होने वाले फाइनल मुकाबले में दिल्ली ऐसर्स और मुंबई रॉकेट्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

हालांकि इस फाइनल मुकाबले की चमक थोड़ी फिकी हो सकती है। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पीवी सिंधू की टीमें पीबीएल से बाहर हो चुकी हैं, इसलिए इन दोनों स्टार खिलाडि़यों के बीच महामुकाबला नहीं होने से फाइनल की शाम बेरंग होने की उम्मीद है।

महामुकाबला नहीं होने से पीबीएल के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बालीवुड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख का प्रदर्शनी मैच आयोजित करेंगे। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें संतुलित है।

दिल्ली एसर्स ने पुरुष एकल में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। पुरुष एकल में टॉमी सुगिअटरे, राजीव उसेफ और अजय जयराम टीम के उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं।

ऐसर्स के लिए सुगिअटरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उन्होंने लीग मुकाबलों में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया जबकि एक ट्रम्प मैच भी अपने नाम किया है। मुंबई ने अपना दांव महिला एकल में हान ली पर लगाया है जिन्होंने सायना को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।