Home Delhi किरण वालिया की याचिका पर केजरीवाल को कोर्ट का नोटिस

किरण वालिया की याचिका पर केजरीवाल को कोर्ट का नोटिस

0
किरण वालिया की याचिका पर केजरीवाल को कोर्ट का नोटिस
delhi high court issue notice to kejriwal on plea seeking cancellation of APP chif's candidature
delhi high court issue notice to kejriwal on plea seeking cancellation of APP chif's  candidature
delhi high court issue notice to kejriwal on plea seeking cancellation of APP chif’s candidature

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया। यह नोटिस कांग्रेस नेता किरण वालिया द्वारा दायर एक याचिका पर जारी किया गया है। याचिका में नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल की उम्मीदवारी की वैधता पर सवाल उठाया गया है।

न्यायाधीश बिभु बखरू ने वालिया की याचिका पर मामले की सुनवाई के लिए चार फरवरी की तिथि तय की और केजरीवाल व अन्य से जवाब मांगा।

वालिया नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह कहते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने अपना गलत पता दिया है, क्योंकि वह दिल्ली के मतदाता बनना चाहते थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करते हुए वालिया ने कहा कि वह नई दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ सकते, क्योंकि वह उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

वालिया ने कहा कि केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग को एक झूठा हलफनामा देकर फर्जीवाड़ा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह बी.के. दत्त कॉलोनी के स्थायी निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here