Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली के गाजीपुर में कूडे का पहाड ढहा, तीन की मौत - Sabguru News
Home India City News दिल्ली के गाजीपुर में कूडे का पहाड ढहा, तीन की मौत

दिल्ली के गाजीपुर में कूडे का पहाड ढहा, तीन की मौत

0
दिल्ली के गाजीपुर में कूडे का पहाड ढहा, तीन की मौत
Delhi's Ghazipur landfill collapses, 2 dead after vehicles fell into canal
Delhi's Ghazipur landfill collapses, 2 dead after vehicles fell into canal
Delhi’s Ghazipur landfill collapses, 2 dead after vehicles fell into canal

नई दिल्ली। पूर्व दिल्ली के गाजीपुर में अपशिष्ट भराव क्षेत्र (लैंडफिल साइट) के ढहने से शुक्रवार की अपरान्ह को एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कचरा भराव क्षेत्र के ढहने से एक कार और एक दो पहिया वाहन पास से बहने वाली कोंडली नहर में जा गिरे।

एक अधिकारी के अनुसार महिला की मौत दो पहिया वाहन के नहर में डूबने से हुई। वह वाहन चला रही थी। अधिकारी ने कहा कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है। नहर में गिरने वाले एक अन्य बाइक सवार को बचा लिया गया है। कहा जा रहा है कि मलबे के अंदर चार-पांच वाहन फंसे हुए हैं।

पूर्व दिल्ली एमसीडी की महापौर नीमा भगत ने पुष्टि की कि इस घटना में तीन लोग मारे गए हैं। उन्होंने भराव क्षेत्र के खराब रखरखाव के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया। यह कचरा भराव क्षेत्र 70 एकड़ में फैला हुआ है।

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को अपरान्ह करीब 2.45 पर फोन आया। बचाव कार्य के लिए पांच जेसीबी मशीनों को मौके पर भेजा। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि हमने नहर से पांच लोगों को निकाला और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया।