Home Breaking नोटबंदी-काले धन पर पीएम मोदी ने मांगी राय, पूछे 10 सवाल

नोटबंदी-काले धन पर पीएम मोदी ने मांगी राय, पूछे 10 सवाल

0
नोटबंदी-काले धन पर पीएम मोदी ने मांगी राय, पूछे 10 सवाल
demonetisation : 10 questions pm modi is asking india through his narendra modi app
demonetisation : 10 questions pm modi is asking india through his narendra modi app
demonetisation : 10 questions pm modi is asking india through his narendra modi app

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपनी एनएम एप के माध्यम से नोटबंदी पर राय मांगी है। इसमें मोदी ने जनता से 10 सवाल पूछे हैं। मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि मैं आपसे नोटबंदी के बारे में आपकी शुरुआती राय जानना चाहता हूं। एनएम एप के सर्वे में भाग लीजिये।

एनएम एप असल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी एप्लीकेशन है। इसी एप में प्रधानमंत्री की ओर से 10 सवाल पूछे गए हैं। यह सवाल हैं-

1. नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?,
2. क्‍या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?,
3. क्‍या आपको लगता है कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहिए?,
4. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्‍या सोचते हैं?,
5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?,
6. क्‍या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्‍टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?,
7. नोटबंदी के फैसले से उच्‍च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?, 8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?,
9. भ्रष्‍टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं? और
10. क्‍या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?

सभी प्रश्नों के साथ कुछ विकल्प दिए गए हैं। ज्यादातर विकल्प हां या न में हैं। कुछ में रेटिंग और कुछ में वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रिट्वीट किया है। वहीं कुछ ही मिनटों में एनएम ऐप पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी राय व्यक्त करनी शुरू कर दी है।

https://www.sabguru.com/uttarakhand-amit-shah-addressing-parivartan-rally-almora/

https://www.sabguru.com/jk-rs-2000-notes-recovered-terrorist-killed-bandipora/

https://www.sabguru.com/14-days-after-banning-old-notes-pm-modi-seeks-public-feedback-on-his-app/