Home UP Gorakhpur नोटबंदी एक साहसिक कदम, भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : योगी आदित्नाथ

नोटबंदी एक साहसिक कदम, भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : योगी आदित्नाथ

0
नोटबंदी एक साहसिक कदम, भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश : योगी आदित्नाथ
Demonetisation a brave step, huge blow on corruption says CM Yogi Adityanath
Demonetisation a brave step, huge blow on corruption says CM Yogi Adityanath
Demonetisation a brave step, huge blow on corruption says CM Yogi Adityanath

लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा द्वारा नोटबंदी पर सवाल उठाने पर शुक्रवार को कहा कि यह एक साहसिक कदम था और इससे भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में मदद मिली है।

गोरखपुर में मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में नोटबंदी को बहुत सही और बिना किसी परेशानी के लागू किया गया। केंद्र ने आर्थिक मुद्दे पर जो भी फैसले लिए उसकी तारीफ न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी हुई।

राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह लोगों की इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर बने। योगी ने कहा अभी राम मंदिर का मुद्दा अदालत में विचाराधीन है। लिहाजा अभी इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं होगा। लेकिन हां, अयोध्या के महत्व को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों बच्चों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां जो भी मौतें हुईं, वह अक्सीजन की कमी से नहीं हुईं थीं। इन्सेफेलाइटिस से मौतों का यह सिलसिला पिछले 40 साल से जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद 92 लाख बच्चों को इन्सेफेलाइटिस की वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा, 20 जिलों में पीडियाट्रिक आईसीयू को शुरू किया गया है। जिला अस्पतालों में इन्सेफलाइटिस से निपटने के लिए चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास है। पिछली सरकारों से हमें एक जर्जर सत्ता विरासत में मिली है, जिससे उबार कर इस प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है।