Home Entertainment Bollywood दीया मिर्जा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए

दीया मिर्जा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए

0
दीया मिर्जा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए
Dia Mirza questions the state of women's safety
Dia Mirza questions the state of women's safety
Dia Mirza questions the state of women’s safety

मुंबई। पूरे भारत में फिल्म ‘पद्मावती’ के लेकर मचे हड़कंप को देखते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने देश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का मुद्दा उठाया।

दीया ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर सम्मान और गौरव के गलत विचारों को पेश करने के लिए हमारे देश की एक महिला के खिलाफ हिंसक धमकियां दे रहे लोग खुलेआम घूम रहे हैं। हमारा देश कैसा हो गया है। अगर हमारे देश की महिलाओं को ऐसे ही धमकियां दी जाती रहीं तो महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी।

संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावती’ राजपूत रानी पद्मावती पर आधारित है। फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ किए जाने का दावा करते हुए कुछ संगठन इसकी रिलीज का विरोध कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने विरोधस्वरूप निर्देशक भंसाली और दीपिका पदुकोण का सिर काटने के लिए 10 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर से प्रमाण पत्र न मिल पाने के कारण फिल्म को स्थगित कर दिया गया है।

https://www.sabguru.com/confused-about-joining-politics-shubhangi-atre/