Home Breaking कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गोवा, कर्नाटक के प्रभार से मुक्त

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गोवा, कर्नाटक के प्रभार से मुक्त

0
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गोवा, कर्नाटक के प्रभार से मुक्त
Digvijay Singh removed as congress in charge of Goa, Karnataka
Digvijay Singh removed as congress in charge of Goa, Karnataka
Digvijay Singh removed as congress in charge of Goa, Karnataka

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को शनिवार को कर्नाटक के साथ ही गोवा के प्रभार से मुक्त कर दिया। गोवा विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कांग्रेस सरकार गठन नहीं कर पाई थी।

कर्नाटक का प्रभार पार्टी सांसद के.सी. वेणुगोपाल को दे दिया गया है, जिन्हें पार्टी महासचिव नियुक्त किया गया है। ए.चेल्ला कुमार को गोवा का प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मनिकम टैगोर, पी.सी. विष्णुनाथ, मधु याक्षी गौड़ और सेक सैलजानाथ वेणुगोपाल की मदद करेंगे।

बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक और गोवा मामलों का प्रभार एआईसीसी की नई टीमों को दिया है।

कर्नाटक में अगले साल पूर्वार्ध में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस राज्य में सत्ता में है। बयान में कहा गया है कि पार्टी महासचिव अमित देशमुख चेल्ला कुमार की मदद करेंगे।