Home Breaking फर्जी बाबाओं की सूची में रामदेव का नाम न होने से मैं निराश : दिग्विजय

फर्जी बाबाओं की सूची में रामदेव का नाम न होने से मैं निराश : दिग्विजय

0
फर्जी बाबाओं की सूची में रामदेव का नाम न होने से मैं निराश : दिग्विजय
Disappointed over Baba Ramdev's name missing from fake babas list says Digvijay singh
Disappointed over Baba Ramdev's name missing from fake babas list says Digvijay singh
Disappointed over Baba Ramdev’s name missing from fake babas list says Digvijay singh

भोपाल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा रविवार को 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी किए जाने के बाद सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘इस सूची में बाबा रामदेव का नाम न देखकर निराशा हुई।’

दिग्विजय सिंह ने सोमवार को अखाड़ा परिषद की सूची में बाबा रामदेव का नाम न होने पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए, साथ में सूची भी संलग्न की है। उन्होंने लिखा कि सम्माननीय अखाड़ा परिषद ने इस सूची में बाबा रामदेव का नाम नहीं रखा। निराशा हुई। पूरे देश को ठग रहा है। नकली को असली बताकर बेच रहा है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं सम्माननीय अखाड़ा परिषद से पूछना चाहता हूं, क्या मनु स्मृति में किसी भगवा वस्त्र पहनने वाले को व्यापार करने की स्वीकृति है?

साथ ही उन्होंने लिखा है कि मैं सम्माननीय अखाड़ा परिषद से विनम्र अनुरोध करूंगा किवे इस सूची में बाबा रामदेव का नाम भी जोडें, अन्यथा यही मानूंगा कि वे भी रामदेव के धन से प्रभावित हो गए।