Home World Europe/America वीडियो रिट्वीट पर थेरेसा के बयान पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

वीडियो रिट्वीट पर थेरेसा के बयान पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

0
वीडियो रिट्वीट पर थेरेसा के बयान पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump blasts UK PM Theresa May after she blasts him over hate video retweets
Donald Trump blasts UK PM Theresa May after she blasts him over hate video retweets
Donald Trump blasts UK PM Theresa May after she blasts him over hate video retweets

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान देने की जरूरत है। थेरेसा ने ट्रंप द्वारा दक्षिणपंथी समूह के तीन मुस्लिम विरोधी वीडियो रिट्वीट करने पर उनकी आलोचना की थी।

बीबीसी ने ट्रंप के ट्वीट के हवाले से बताया कि मुझ पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ब्रिटेन में पनप रहे आतंकवाद पर ध्यान दीजिए। अमरीकी राष्ट्रपति ने इससे पहले ब्रिटेन के दक्षिणपंथी समूह के तीन भड़काऊ वीडियो शेयर किए थे।

थेरेसा की प्रवक्ता ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऐसा करना गलत है। अमरीका और ब्रिटेन निकट संबंधी हैं और आमतौर पर दोनों का संबंध विशेष रहा है।

ट्रंप ने जो तीन वीडियो शेयर किए हैं, उन्हें दक्षिणपंथी पार्टी ब्रिटिश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पूर्व सदस्यों के समूह ब्रिटेन फर्स्ट के उपनेता जैदा फ्रैंनसन ने पहले पोस्ट किया था।