Home Breaking डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, राष्ट्रपति बराक ओबामा ISIS के संस्थापक

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, राष्ट्रपति बराक ओबामा ISIS के संस्थापक

0
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, राष्ट्रपति बराक ओबामा ISIS के संस्थापक
donald trump says barack obama is the founder of ISIS
donald trump says barack obama is the founder of ISIS
donald trump says barack obama is the founder of ISIS

फ्लोरिडा। अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रखने वाले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने निशाने पर लिया है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक इस्टेट (आईएस) की स्थापना में बराक ओबामा की अहम भूमिका होने का दावा किया है। मध्यपूर्व से लेकर यूरोपियन शहरों में आईएस का खौफ ओबामा की बदौलत ही है। उन्होंने राष्ट्रपति को उनके पूरे नाम बराक हुसैन ओबामा से संबोधित किया।

फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रम्प ने कहा कि आईएस का संस्थापक कोई और नहीं ओबामा ही है। इससे पहले ट्रम्प ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी आईएस का संस्थापक करार दे चुके हैं।

अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। ट्रम्प ओबामा के विरोधी माने जाते हैं और उनकी विदेश नीतियों का विरोध करते आ रहे हैं।

दअरसल राष्ट्रपति पद की इस दौड़ में ओबामा डेमोकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन कर रहे हैं जिसके चलते उन्हे ट्रम्प के आरोपों सामना करना पड़ रहा है।