Home Breaking भारतीय मूल की निक्की हेली बन सकती हैं अमरीकी विदेश मंत्री

भारतीय मूल की निक्की हेली बन सकती हैं अमरीकी विदेश मंत्री

0
भारतीय मूल की निक्की हेली बन सकती हैं अमरीकी विदेश मंत्री
donald trump considering nikki haley for the post of secretary of state berth
donald trump considering nikki haley for the post of secretary of state berth
donald trump considering nikki haley for the post of secretary of state berth

वाशिंगटन। अमरीका की अगली डोनाल्ड ट्रंप सरकार में भारतीय मूल की निक्की हेली को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। भारतीय-अमरीकी निक्की हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पद के दूसरे मजबूत दावेदार न्यूयार्क के मेयर रूडी गिउलिआनी हैं। मौजूदा ओबामा सरकार में जान केरी विदेशी मंत्री हैं।

44 वर्षीया हेली को रिपब्लिकन पार्टी की उभरती हुई स्टार के रूप में देखा जा रहा है। हेली ने ट्रंप का खुला समर्थन करते हुए कहा था कि न्यूयॉर्क के अरबपति कारोबारी ट्रंप को वोट देंगी। भारतीय इमीग्रेंट की बेटी हेली ट्रंप मंत्रिमंडल में नस्ली और लैंगिक विविधता लाने वाली साबित होंगी।

ट्रंप ने नेताओं से मुलाकात की तैयारी की

मालूम हो कि बुधवार रात मीडिया से बातचीत में ट्रंप की टीम के प्रवक्ता सेआन स्पिसर ने हेली को पद का प्रत्याशी बताया था। हेली के अलावा ट्रंप पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिन्गर, जनरल (रिटायर) जैक केआने, एडमिरल माइक रोगर्स और केन ब्लैकवेल से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात करने वालों में से कुछ मंत्रिमंडल के संभावित सदस्य हैं और अन्य ट्रंप के साथ विचार विमर्श करेंगे।

इससे पहले बुधवार दिन में साउथ कैरोलिना में ट्रंप के एक निकटतम सहयोगी ने कहा था कि मंत्रिमंडल के लिए हेली के नाम पर विचार किया जा रहा है। उन्हें विदेश मंत्रालय दिया जा सकता है।

निक्‍की और भारत का रिश्ता

निमृत निक्‍की रंधावा हेली 20 जनवरी 1972 में दक्षिण कैरालाइना में एक सिख परिवार में जन्मी थीं। फिलहाल हेली उसी राज्‍य की गवर्नर भी हैं। हेली के माता-पिता के पूर्वज अमृतसर से अमरीका आकर यहां बस गए थे। उनके पति का नाम माइकल हेली है और दो बच्‍चे भी हैं।