Home World Europe/America डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम के प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम के प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

0
डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम के प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा
Donald Trump's legal team spokesman resigns just two months after starting
Donald Trump's legal team spokesman resigns just two months after starting
Donald Trump’s legal team spokesman resigns just two months after starting

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम के प्रवक्ता ने दो महीने के अंदर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ‘पोलिटिको न्यूज’ से गुरुवार को कहा कि मार्क कोरलो व्हाइट हाउस (अमरीकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास) की कार्यप्रणाली और अलग अलग गुटों और वकीलों से रोजमर्रा की बहस से परेशान हो गए थे।

वह इस बात को लेकर भी चिंतित थे कि उन्हें विभिन्न मामलों में सच बताया जा रहा है या नहीं। कोरलो विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर के काफी नजदीकी रहे हैं। रॉबर्ट रूस से संबंधित जांचों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कोरलो की सार्वजनिक रूप से तारीफ की थी।

पूर्व प्रवक्ता ने एक सहयोगी को बताया कि व्हाइट हाउस में कार्यप्रणाली की गतिशीलता में वह असमर्थनीय हैं और वहां हर समय विभिन्न मुद्दों पर आपस में बहुत ज्यादा बहस होती रहती है।

कोरलो लंबे समय तक संकटकालीन संचार विशेषज्ञ के तौर पर कार्य करते रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में जॉर्न ऐशक्रोफ्ट के लिए काम कर चुके हैं।