Home Health इन आहार के सेवन से बढ सकती हैं अस्थमा की बीमारी

इन आहार के सेवन से बढ सकती हैं अस्थमा की बीमारी

0
इन आहार के सेवन से बढ सकती हैं अस्थमा की बीमारी
don't eat such food in case asthma

don't eat such food in case asthma

बढ़ते प्रदूषण के चलते आजकल बच्चो से लेकर बड़ो तक में अस्थमा की बीमारी बढ़ने लगी हैं। अस्थमा अटैक कई बार इतनी गहरा होता हैं की उस समय कुछ पता नहीं चलता हैं। इसलिए जिन व्यक्तियों को अस्थमा की शिकायत होती हैं। उनको उन खाद्य वस्तुओं को खाने से बचना चाहिए।

आइए जाने आम के चमत्कारी लाभों के बारे में..

अस्थमा के मरीज को दूध और इनसे बनी वस्तुओं से बचना चाहिए। इन वस्तुओं के उपयोग करने पर खांसी, छीक और कफ आदि की शिकायत अधिक रहती हैं। जो लोग नियमित रूप से इन चीजों का उपयोग करते हैं। उनकी अस्थमा की शिकायत अधिक होती हैं। साथ ही अस्थमा के मरीज खासकर बच्चों को जंक फूड से दूर रहना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर वह बार-बार बीमार होते रहते हैं।

देखिये जब हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ पब्लिक में छेड़छाड़

दूध और फास्ट फूड के अलावा भी अस्थमा के मरीज को अंडे, खट्टे फल, गेहूं, सोया आदि से बने पद्धार्थो से दूरी रखनी चाहिए। डॉक्टर से राय करके ही अस्थमा के मरीज को अपनी डाइट प्लान करनी चाहिए। ताकि उसको बार-बार अस्थमा का अटैक नहीं हो और अस्थमा के अटैक को रोका जा सकें।

अगर चाहते हैं गोरी त्वचा तो अपनाए एलोवीरा जेल

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE