Home Latest news अंडा उबालने के बाद क्या आप पानी फेंक देते हैं तो रुकिए

अंडा उबालने के बाद क्या आप पानी फेंक देते हैं तो रुकिए

0
अंडा उबालने के बाद क्या आप पानी फेंक देते हैं तो रुकिए
dont throw egg boiling water

dont throw egg boiling water

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अक्सर हम अंडे उबालने के बाद उसके पानी को फेक देते हैं,(VIDEO: दिल्ली में है ऐसी जगह जहां महिलाएं लगाती है आदमियों की बोली)लेकिन क्या आप को पता है इसका बेहतर उपयोग किया जा सकता हैं। एक हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है की इस उबले पानी का पौधों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

मास्टर्स गार्डेनर ऑफ हेमिल्टन द्वारा जारी इस अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार अंडा उबालने के बाद बचे पानी में कुछ ऐसे पोषक तत्व आ जाते हैं,(VIDEO: लड़की ने लात और चप्पल से आदमी को बुरी तरह मारा) जो पाैधों के लिए खाद का काम कर सकते हैं।

अंडे के छिलके में कैल्श‍ियम, पोटैशियम और थोड़ा बहुत फास्फोरस, मैगनीशियम और सोडियम पाया जाता है।(VIDEO: दुनिया की 10 टॉप फास्टेस्ट कार) अंडा उबालते वक्त ये तत्व पानी में आ जाते हैं।

दरअसल, पौधों में कोशिकाओं के विकास के लिए इन सभी तत्वों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।(VIDEO: प्रियंका चोपड़ा कार में हॉट SCENE करते हुए) ऐसे में यदि आप पौधों में उबले अंडे का पानी या अंडे का छिलका डालें तो यह खाद का काम करता है और पौधे का विकास बेहतर होता है।

पौधे को घर के अंदर रखते हैं और उसे सूर्य की रौशनी पर्याप्त नहीं मिल पा रही है तो भी यह उपाय पौधे के विकास के लिए कारगर है।(VIDEO: बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेल करने पर लड़की ने किया सुसाइड) खासतौर से टमाटर और मिर्च के पौधों के लिए यह ज्यादा उपयोगी है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE