Home India India Miscellaneous स्वदेश निर्मित एक टन के ग्लाइड बम का परीक्षण

स्वदेश निर्मित एक टन के ग्लाइड बम का परीक्षण

0
स्वदेश निर्मित एक टन के ग्लाइड बम का परीक्षण

bomb

चांदीपुर। भारत ने शुक्रवार को स्वदेश निर्मित हजार किलोवाट के ग्लाइड बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। बम का परीक्षण बंगाल की खाड़ी से सौ किलोमीटर दूर स्थित उड़ीसा के तट को निशाना बनाते हुए किया गया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने बताया कि भारत के पास सौ किलोमीटर तक के लक्ष्य को पार करने वाले भारी बमों को विकसित करने और उन्हें डिजाइन करने की क्षमता है। ग्लाइड बम में मिसाइल की तरह मोटर लगाने की आवश्यकता नहीं होती इससे इसका निर्माण व संधारण यह सस्ता पडता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here