Home Breaking अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना छह गुना महंगा

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना छह गुना महंगा

0
अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना छह गुना महंगा
What can be more driving is harmful to us
Driving license, vehicle registration rates hiked
Driving license, vehicle registration rates hiked

नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और वाहनों का रजिस्ट्रेशन अब महंगा हो गया है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इनसे जुड़ी फीस में इजाफा कर दिया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की नई अधिसूचना के मुताबिक लर्निंग लाइसेंस की फीस अब 30 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए कर दी गई है। वहीं परमानेंट लाइसेंस की फीस 250 से बढ़ाकर 750 रुपए कर दी गई है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 29 दिसम्बर को जारी अधिसूचना में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सहित कई तरह की फीस बढ़ा दी है। अभी तक नए दोपहिया वाहन की रजिस्ट्रेशन फीस 60 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया है।

निजी कार की फीस 200 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए और टैक्सी कारों की फीस 400 रुपए से बढ़ाकर 1,000 रुपए कर दी गई है।

भारी यात्री वाहन का पंजीकरण शुल्क 600 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए और विदेशी कार की रजिस्ट्रेशन फीस 800 की जगह 5,000 रुपए कर दी गई है।

इसके अलावा अगर आपका ड्राइविंग स्कूल का सर्टिफिकेट गुम होता है और उसे दोबारा बनवाते हैं तो 5000 रुपए देनी होगी।

वहीं इंटरनेशनल लाइसेंस के लिए 1000, लाइसेंस एक्सपायर पर 1300, फेल होने पर 300, गैर परिवहन वाहन रजिस्ट्रेशन 600, परिवहन वाहन रजिस्ट्रेशन 1000, ड्राइविंग स्कूल रजिस्ट्रेशन नई फीस 10,000 रुपए फीस देनी होगी।