Home Entertainment दम लगाके हैसा की रिलीज तक गुमनाम रहेगी भूमि

दम लगाके हैसा की रिलीज तक गुमनाम रहेगी भूमि

0
दम लगाके हैसा की रिलीज तक गुमनाम रहेगी भूमि
dum laga ke haisha : leading lady bhumi pednekar asked to keep a low profile before the release of the film
dum laga ke haisha : leading lady bhumi pednekar asked to keep a low profile before the release of the film
dum laga ke haisha : leading lady bhumi pednekar asked to keep a low profile before the release of the film

मुंबई। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म से अपने करियर की शुरूआत कर रही भूमि पेदनेकर फिल्म की रिलीज तक गुमनाम रहने वाली है।

भूमि पेदनेकर फिल्म दम लगा के हैसा में काम कर रही है लेकिन फिल्म रिलीज होने तक उनका यह सफर गुमनाम रखा जाएगा। फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स ने भी भूमि को फिल्म रिलीज से पूर्व मीडिया से बात न करने की हिदायत दी है।

dum laga ke haisha : leading lady bhumi pednekar asked to keep a low profile before the release of the film
dum laga ke haisha : leading lady bhumi pednekar asked to keep a low profile before the release of the film

भूमि के प्रवक्ता ने कहा कि भूमि पहले से बैनर से जुड़ी हुई हैं। फिल्म में बतौर अभिनेत्री उनका काम दिखाए जाने के बाद एक कर्मचारी से अभिनेत्री बनने का उनका यह सफर अधिक अर्थपूर्ण बन जाएगा।

भूमि का निजी सफर व कहानी बहुत ही प्यारी है। वह कास्टिंग निर्देशक शानू की सहायक थीं। सबको लगा कि उनका फिल्मी किरदार सबसे परिचित होने के बाद ही उनकी असली कहानी बताना ज्यादा बेहतर है। दम लगाके हैसा में भूमि की जोड़ी आयुष्मान खुराना के साथ है। यह फिल्म 27 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here