Home Rajasthan Ajmer अमित शाह के साथ बैठक में बेहोश होकर गिरे सांसद सांवरलाल जाट

अमित शाह के साथ बैठक में बेहोश होकर गिरे सांसद सांवरलाल जाट

0
अमित शाह के साथ बैठक में बेहोश होकर गिरे सांसद सांवरलाल जाट
During BJP chief Amit Shah event, MP Sanwar Lal Jat falls unconscious, rushed to hospital
During BJP chief Amit Shah event, MP Sanwar Lal Jat falls unconscious, rushed to hospital
During BJP chief Amit Shah event, MP Sanwar Lal Jat falls unconscious, rushed to hospital

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट शनिवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ भाजपा विधायकों व सांसदों की बैठक में शिरकत के दौरान बेहोश हो गए।

भाजपा के एक अधिकारी ने यहां कहा कि जैसे ही वह बोलने के लिए खड़े हुए, अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए। तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें एसएमएस हॉस्पिल ले जाया गया, जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य अजमेर से सांसद सांवरलाल को देखने अस्पताल पहुंचे। संवरलाल ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सचिन पायलट को हराया था।

मोदी सरकार में मंत्री रह चुके सांवरलाल फिलहाल किसान आयोग राजस्थान के अध्यक्ष हैं। शाह प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे हैं। वह पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए बैठकें कर रहे हैं।