Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डस्टिन हॉफमैन पर फिर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप - Sabguru News
Home Entertainment डस्टिन हॉफमैन पर फिर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

डस्टिन हॉफमैन पर फिर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

0
डस्टिन हॉफमैन पर फिर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
Dustin Hoffman faces sexual harassment charges from actress Kathryn Rossetter
Dustin Hoffman faces sexual harassment charges from actress Kathryn Rossetter

लॉस एंजेलिस। दिग्गज अभिनेता डस्टिन हॉफमैन पर फिर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है और इस बार अभिनेत्री कैथरीन रॉस्सेटर ने खुलासा किया है, जब वह ‘डेथ ऑफ ए सेल्समैन’ में साथ काम कर रहे थे, तो उन्होंने उनसे छेड़छाड़ की थी।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक रॉस्सेटर ने कई कथित घटनाओं के बारे में बताया, जिसमें हॉफमैन द्वारा उनके कपड़ों को खींचने और उनके शरीर को टीम के सदस्यों को दिखाना शामिल है।

इस सप्ताह के मध्य में अभिनेत्री से कॉमेडियन जॉन ओलिवर ने एक पैनल चर्चा के दौरान उनके कथित व्यवहार के बारे में पूछा, जहां उन्होंने पूरी घटना विस्तार में बताई।