Home Latest news टी-बैग के माध्यम से आप अपने टूटे नाख़ून को जोड़े

टी-बैग के माध्यम से आप अपने टूटे नाख़ून को जोड़े

0
टी-बैग के माध्यम से आप अपने टूटे नाख़ून को जोड़े
easy way to joint broken nails by using tea bag

easy way to joint broken nails by using tea bag

हर लड़की फैशन के चलते अपने नाखूनों को बढाकर रखती हैं लेकिन नाख़ून थोड़े बढ़ने के बाद टूटने लगते हैं या फिर उसमे क्रैक आने लगता हैं जिससे नाखून टूट जाता हैं जिसे मजबूरन काटना पड़ता हैं। अगर आप अपने नाख़ून को तोडना नहीं चाहती हैं तो हम आपको कुछ सरल टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने टूटे नाख़ून को फिर से सुरक्षित जोड़ सकती हैं।

1. अगर आपके नाख़ून पर नेलपेंट लगी हुई है तो सबसे पहले टूटे हुए नाखून से वो नेलपेंट को रिमूव कर लें।

VIDEO: जल्द ही आ रहा 200 रुपए का नोट

2. अब अपने नाखूनों का आकार देख कर उसकी शेप जैसा टी बैग को काट लें। इसे करने के लिए आपको एक टी बैग की आवश्यकता होगी पर ध्यान रहे की टी बैग फैब्रिक वाला न हो ।

बालों में तेल लगाने के फायदे तो नुक्सान भी

3. अब ध्यानपूर्वक टी बैग के आधे टूकड़े को टूटे नाख़ून पर लगा लें। उसके बाद नाख़ून पर एक बेस कोट अप्लाई करें और इस पर टी बैग लगाएं। इसे नेल्स को आधा कवर करते हुए लगाएं।

VIDEO: BMW की अपने आप चलने वाली कार देखिये

4. टी बैग के बचे हुए आधे हिस्से को अपनी “उंगली के नाखून” से लगा ले जिस से टूटे हुए नाखून को एक बेस मिल जायेगा ।

गर्मियों में ऐसे रखे अपने आप को फ्रेश

5 . थोड़ी देर बाद जब टूटा हुआ नाखून टी बैग से चिपक जाए तो पुनः उसके ऊपर टी बैग की एक और परत लगा दें और इसे चिपकने दें।

6. टी बैग के नाखून पर अच्छे से सूखने के बाद आप उस नाखून पर नेलपेंट लगा सकती हैं।

VIDEO: नरेंद्र मोदी के बारे में बोला इस औरत ने कुछ ऐसा देखिये

अब जब भी आपका नाख़ून टूटे आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप हमारी इस आसान सी ट्रिक से अपने नाख़ून को फिर से जोड़ कर सुन्दर नेलपेंट या नेल आर्ट अपने नाखूनों पर ट्राई कर सकतीं हैं।

गर्मी के मौसम में नींबू के अनेकों फायदे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE