Home Breaking ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट चार दिनों का कराए जाने का दिया प्रस्ताव

ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट चार दिनों का कराए जाने का दिया प्रस्ताव

0
ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट चार दिनों का कराए जाने का दिया प्रस्ताव
ECB Chairman Colin Graves reveals that four day test cricket could become a reality
ECB Chairman Colin Graves reveals that four day test cricket could become a reality
ECB Chairman Colin Graves reveals that four day test cricket could become a reality

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को पांच के बजाय चार दिनों का कराए जाने का प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने रख सकता है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने कहा है कि चार दिवसीय टेस्ट सच हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ईसीबी की इस योजना का विरोध कर सकता है।

एडिनबर्ग में 27 जून को आईसीसी बोर्ड सदस्यों की बैठक में चार दिवसीय टेस्ट क्रिकेट कराने के मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन कम हो जाने से मैच का पूरा कार्यक्रम बदलना होगा जबकि भारत को अपने 2016-17 क्रिकेट सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ कई टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में बीसीसीआई इस प्रस्ताव का विरोध कर सकता है।

ग्रेव्स ने अपने साक्षात्कार में कहा मुझे टेस्ट क्रिकेट से प्यार है लेकिन मुझे इस बात से चिंता होती है कि टेस्ट क्रिकेट को देखने वालों की दुनियाभर में संख्या कम हो रही है। ईसीबी प्रमुख ने कहा कि चार दिवसीय टेस्ट क्रिकेट को हकीकत में बदलना संभव है जिससे इस प्रारूप को नई जिंदगी मिल सकती है।

उन्होंने कहा यदि यह कारोबार होता तो इसे दोबारा किया जाता। यह केवल चार दिवसीय क्रिकेट नहीं है बल्कि यह टेस्ट क्रिकेट को नया रूप देना है। अभी इस मामले पर कई सवालों के जवाब दिए जाने हैं।

गौरतलब है कि गत वर्ष भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें मोहाली और नागपुर में हुए मैच सिर्फ तीन दिन तक ही चले थे जबकि दिल्ली में हुआ टेस्ट ही चौथे दिन तक खींच सका था।